व्यापार

फिर गिरे सोने-चांदी के दाम, खरीदारी का है सुनहरा अवसर

gold-1438285463दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट के कारण घरेलू स्तर पर त्योहारी सीजन के बावजूद शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 110 रुपए लुढ़ककर लगातार दूसरे दिन गिरता हुआ डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 27090 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया जबकि चांदी हाजिर 240 रुपए टूटकर 37050 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 
 
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात कारोबार में सोना हाजिर 0.14 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1164 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 2.1 डॉलर कमजोर होकर 1164 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
बाजार विश्लेषकों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू करने के संकेत से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से दोनों कीमती धातुओं के भाव गिरे हैं। 
 
 उन्होंने कहा कि चीन द्वारा एक साल से भी कम समय में ब्याज दरों में छठी बार कटौती करने एवं अमेरिका में अक्टूबर में विनिर्माण गतिविधियों के मार्च के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के साथ ही अमेरिकी शेयर बाजार में जारी तेजी से फेड रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू करने की उम्मीद में पीली धातु और सफेद धातु के प्रति निवेशकों की बेरुखी से इनकी कीमतों में नरमी का रुख है। इस बीच चांदी हाजिर 0.25 प्रतिशत गिरकर 15.81 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 
 
त्योहारी मांग के बावजूद वैश्विक दबाव में सोना स्टैंडर्ड 110 रुपए कमजोर होकर 27090 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया, जो 13 अक्टूबर के बाद का निचला स्तर है। सोने के भाव में यह लगातार दूसरी गिरावट है। सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर 26940 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। 
 
आठ ग्राम वाली गिन्नी 22400 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 240 रुपए टूटकर 37050 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा भी 215 रुपए कमजोर होकर 36945 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 52 हजार रुपए एवं 53 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे। कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक दबाव में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि दोनों कीमती धातुओं पर आगे भी वैश्विक रुख का असर रहेगा। 

 

Related Articles

Back to top button