व्यापार

फिर गिर सकते हैं पैट्रोल-डीजल और LPG के दाम!

petrol_lpgनई दिल्लीः इंडियन बास्केट के कच्चे तेल की कीमत एक बार फिर से 50 डॉलर के नीचे पहुंच गई है। यह पिछले 8 महीने के न्यूनतम स्तर है। इसके साथ ही एक बार फिर से पैट्रोल-डीजल और एल.पी.जी. की कीमतों में कटौती की उम्मीद नजर आ रही है। इससे अर्थव्यवस्था को तो फायदा पहुंचेगा ही, सरकार के सब्सिडी बिल में भी करीब 1,000 करोड़ रुपए की बचत होने की संभावना है। पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 6 अगस्त को इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत 49.11 डॉलर प्रति बैरल थी। यदि इसे भारतीय मुद्रा के हिसाब से भी देखा जाए, तो उस दिन रुपया-डॉलर की विनिमय दर 63.76 रुपए थी, मतलब एक बैरल कच्चे तेल की कीमत 3,131.25 रुपए रही। इससे पहले जनवरी 2015 में इसकी कीमत 50 डॉलर से नीचे आई थी।

Related Articles

Back to top button