ज्ञान भंडार

फेक आईपी से पाक ले रहा खुफिया जानकारी, DSP तक को आ चुके हैं फोन कॉल्स

isi_1475882390पाकिस्तान फर्जी आईपी के जरिये फोन कॉल्स से पाक एलओसी और घाटी में सुरक्षा व्यवस्था तथा सुरक्षा बलों की तैनाती से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं हासिल करने की कोशिश कर रहा है। यह सिलसिला उड़ी हमले से पहले शुरू हुआ है। अब तक राजोरी और श्रीनगर में ऐसे कई फोन कॉल्स आ चुके हैं।
 
सुरक्षा एजेंसियों ने सर्विलांस के जरिये ऐसे फोन कॉल्स ट्रेस किए हैं। ऐसे ही एक मामले में श्रीनगर में डीएसपी रैंक के एक पुलिस अधिकारी को निलंबित किया जा चुका है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई इस प्रकार की सूचनाएं एकत्र कर रही है। इनका इस्तेमाल आतंकी हमले में किए जाने की आशंका है।  

सूत्रों का कहना है कि यह फोन कॉल्स सेना तथा खुफिया विभाग के बड़े अधिकारी बताकर किए जा रहे हैं। उड़ी हमले से पहले आईबी के एक अधिकारी का हवाला देते हुए सैन्य प्रतिष्ठानों तथा उनकी सुरक्षा के विषय में सूचनाएं मांगी गई थी। इसी प्रकार उड़ी हमले के बाद उड़ी के एक पुलिस अधिकारी को भी ऐसी काल आई था।

 

Related Articles

Back to top button