व्यापार

फेटल अट्रैक्शन निवेश सलाहकार पर सेबी ने की कार्रवाई

नई दिल्ली (एजेंसी)। सीधे सादे निवेशकों को शुल्क आधारित शेयर बाजार सेवा फेटल अट्रैक्शन की ओर रिझाने में लगे एक निवेश सलाहकार को बाजार नियामक सेबी ने बार-बार बाजार नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में अपने शिकंजे में ले लिया है। यह ऑनलाइन सेवा यही सलाहकार चला रहा था।फेटल अट्रैक्शन निवेश सलाहकार पर सेबी ने की कार्रवाई

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने आठ साल से भी अधिक समय पहले दिए निर्देश की अवहेलना के आरोप में अनिरुद्ध सेठी नाम के इस सलाहकार पर 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। सेबी ने 25 पन्नों आदेश में कहा है कि सेठी अपनी वेबसाइट अनिरुद्ध सेठी रिपोर्ट डॉट कॉम के जरिए आम निवेशकों को फेटल अट्रैक्शन नाम से सब्सक्रिप्शन आधारित सेवाएं दे रहा था। इन सेवाओं में शेयरों, वायदा कारोबार, वस्तुओं और मुद्रा के बारे में तकनीकी विश्लेषण रिपोर्टें 

Related Articles

Back to top button