जीवनशैली

फेसबुक के सहयोग से 1०० कामयाब महिलाओं की खोज

fb

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

नई दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने फेसबुक के सहयोग से ‘शतकीय महिला पहल’ की शुरुआत की है। इसके लिए 1०० कामयाब महिलाओं के नामांकन मांगे गए हैं। लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए नामांकन विषयक महत्वपूर्ण प्रयास किया जा रहा है। यहां जारी एक बयान के अनुसार, इस पहल के तहत ऐसी 1०० महिलाओं को चुना जाएगा, जिन्होंने पूरे देश में समुदाय और राष्ट्र निर्माण के लिए योगदान किया है। ‘शतकीय महिला पहल’ के अंतर्गत एक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा ताकि सोशल मीडिया के जरिए लोग 1०० कामयाब महिलाओं के नाम सुझा सकें। इस पहल की शुरुआत 15 जुलाई, 2०15 को की गई है। बयान के अनुसार, इस पहल के लिए नामांकन 3० सितंबर, 2०15 तक किया जा सकता है। इसे केवल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के फेसबुक पेज पर ही किया जा सकता है। बयान में कहा गया है कि नामांकन भरने वालों की उम्र 18 वर्ष (31 दिसंबर, 2०15 के आधार वर्ष पर) से अधिक होनी चाहिए। इस पहल के लिए मतदान सात नवंबर, 2०15 को शुरू होगा, जो प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा तय की गई सर्वोच्च 2०० प्रविष्टियों में से किया जाएगा। विजेताओं के नामों की घोषणा दिसंबर, 2०15 में की जाएगी और जनवरी, 2०16 के गणतंत्र दिवस के आस-पास मंत्रालय उन्हें स्वागत समारोह में आमंत्रित करेगा।

Related Articles

Back to top button