मनोरंजन
फ्रेंड की शादी में पहुंचीं आलिया भट्ट, डांस का विडियो हुआ वायरल
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी दोस्त कृपा मेहता की शादी में शामिल होने के लिए रविवार को जोधपुर पहुंची। यहां आलिया को एयरपोर्ट पर उनके फैंस ने घेर लिया। काफी मुश्किलों के बाद वह अपनी कार तक पहुंच पाईं।
इस फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें आलिया अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि इस प्रोग्राम में आलिया ने ‘हवा-हवा’ गाने पर डांस भी किया जिसका विडियो भी वायरल हो रहा है।
बता दें, आलिया अपने बचपन की दोस्त कृपा मेहता और यश मेहता की शादी में शरीक होने पहुंची थीं। इसके पहले कृपा और यश की मुंबई में आयोजित सगाई और प्री वेडिंग पार्टी में भी आलिया शामिल हुई थीं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया ‘गली बॉय’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर के साथ दिखेंगी।
देखे विडियो-