राष्ट्रीय

फ्लिपकार्ट ने शुरू की No Cost EMI सर्विस, बिना एक्स्ट्रा चार्ज के शॉपिंग

flipcart_650x488_71438142947ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को ‘नो कॉस्ट ईएमआई’ ऑप्शन शुरू किया. इसके तहत कस्टमर्स खरीदे जाने वाले सामान की कीमत बगैर अतिरिक्त कीमत के मासिक किस्तों में चुका सकेंगे. इसके तहत प्रोसेसिंग शुल्क, डाउन पेमेंट और ब्याज के रूप में कोई भी राशि देने की जरूरत नहीं होगी.

कंपनी के डिजिटल एवं उपभोक्ता वित्तीयन सेवा के प्रमुख मयंक जैन ने कहा, ‘आम आदमी के लिए खरीदारी को सस्ता बनाने की दिशा में यह पहला कदम है और इसके लिए कई ब्रांड्स ने हमसे जुड़ने में दिलचस्पी दिखाई है. इस योजना में ऑनलाइन खरीदारी में क्रांतिकारी बदलाव लाने की वैसी ही क्षमता है, जैसा हमने कुछ साल पहले कैश ऑन डिलीवरी के जरिए किया था.’

कंपनी ने इस सेवा के लिए बजाज फिनसर्व और दूसरी प्रमुख कंपनियों के साथ साझेदारी की है. यह सेवा पहले कुछ खास उत्पादों और सेलर तक ही सीमित थी. इसके तहत ईएमआई चुकाने की अवधि तीन महीने से 12 महीने तक होगी.

Related Articles

Back to top button