व्यापार

बंगाल का आभूषण निर्यात प्रभावित

कोलकाता (एजेंसी)। प‎श्चिम बंगाल का आभूषण ‎‎निर्यात जीएसटी का रिफंड नहीं मिलने से प्रभावित हो रहा है। इससे निर्यात की मूल्य के साथ-साथ नौकरियां भी प्रभावित हुई हैं। भारतीय सर्राफा एवं आभूषण निर्माता संघ के राज्य स्तरीय अध्यक्ष पंकज पारेख का कहना है ‎कि कार्यशील पूंजी की कमी के चलते जनवरी के ऑर्डरों को मना करना पड़ा।बंगाल का आभूषण निर्यात प्रभावित

अन्य निर्यातकों और विनिर्माताओं की स्थिति भी अलग नहीं है। अभी तक सरकार के पास जीएसटी रिफंड के रुप में 60 करोड़ रुपए अटके पड़े हैं। वह भी आभूषण निर्माताओं के लिए ब्याज मुक्त है। इसका कारोबार पर प्रभाव यह हुआ कि पिछले कुछ महीनों में कीमत के आधार पर निर्यात में 50 फीसदी तक की कमी आई है। उन्होंने कहा कि यदि वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में स्थिति नहीं सुधरी तो इस दौरान बाजार के और खराब होने के आसार हैं।

Related Articles

Back to top button