फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

बंगाल में एमएसएमई को सर्वाधिक कर्ज : ममता

banrjeeकोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि सूक्ष्म  लघु  और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को कर्ज उपलब्ध कराने में राज्य का स्थान पूरे देश में सबसे ऊपर है। इस क्षेत्र में राज्य ने 1०5 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की है। बनर्जी ने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा  ‘‘हम एमएसएमई क्षेत्र में कर्ज उपलब्ध कराने में देश में पहले स्थान पर हैं। अप्रैल-सितंबर 2०12 के दौरान बंगाल में एमएसएमई क्षेत्र में सर्वाधिक 4 331 करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया। इसके अलावा अप्रैल-सितंबर 2०13 के दौरान भी हम सबसे आगे रहे और एमएसएमई को 8 9०० करोड़ रुपये कर्ज के तौर पर उपलब्ध कराए गए। वार्षिक आधार पर इसमें 1०5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।’’गुजरात में एमएसएमई को कर्ज उपलब्ध कराने की दर में 5० प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Related Articles

Back to top button