उत्तर प्रदेशलखनऊ

बच्चों के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं ‘ग्रैण्ड पैरेन्ट्स’ -डॉ. जगदीश गांधी

लखनऊ : बच्चों के निर्माण में ‘दादा-दादी’, ‘‘नाना-नानी’’ की अहम भूमिका होती है। बच्चे के निर्माण में ग्रैण्ड पैरेन्ट्स अहम भूमिका निभाते हैं। ग्रैण्ड पैरेन्ट्स परिवार के लिए एक अनमोल धरोहर है व बच्चे इनके सान्निध्य में संस्कारवान बनते हैं चरित्रवान बनते हैं जो बच्चे ग्रैण्ड पैरेन्ट्स की छाया में पलते व बढते हैं वह बच्चे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करते हैं उक्त विचार आज प्रख्यात शिक्षाविद डॉ0 जगदीश गाँधी ने व्यक्त किये। डॉ गाँधी आज यहाँ सीएमएस चौक कैम्पस द्वारा आयोजित ‘‘मदर्स डे व ग्रैण्डपैरेन्टस डे’’ समारोह में बोल रहे थे। समारोह का आयोजन सी0एम0एस0 कानपुर रोड के आडिटोरियम में आयोजित हुआ जिसमें भारी संख्या में पैरेन्ट्स व ग्रैण्ड पैरेन्ट्स ने प्रतिभाग किया।

समारोह का शुभारम्भ वर्ल्ड युनिटी प्रेयर व सर्वधर्म प्रार्थना से हुआ समारोह में ‘‘माँ-बाप’’ का दिल कभी न दुखाना, कव्वाली का प्रस्तुतिकरण विशेष प्रशंसा का पात्र रहा जबकि दादा दादी पर आयोजित कार्यक्रमों ने खूब तालियां बटोरी, वर्ल्ड पार्लियामेन्ट में छोटे-छोटे बच्चों ने विश्व एकता की शिक्षा दी जबकि प्री प्राइमरी के बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का दिल जीत लिया। समारोह में सी0एम0एस0 की प्रेसीडेन्ट प्रो0 गीता गाँधी किंगडन ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभिभावकों के सहयोग की बदौलत ही सी0एम0.एस0 के छात्र सफलता के नये आयाम स्थापित कर रहे हैं। समारोह के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या आदिति शर्मा ने समारोह में सहयोग के लिए अभिभावकों, शिक्षकों एवं अन्य सभी का आभार व्यक्त किया।

 

Related Articles

Back to top button