अन्तर्राष्ट्रीय

बच्‍चों के सामने आईएसआईएस ने की लोगों की हत्‍या

एजेन्सी/ isis-kills-10-men-06-1459926329दमिश्‍क। सीरिया के शहर राक्‍का जो आईएसआईएस की राजधानी बन गई है, वहां पर आईएसआईएस ने बच्‍चों के सामने ही उनके पिता और कुछ और लोगों को बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया है। पिछले दिनों आईएसआईएस ने दो दिनों में यहां पर 10 लोगों की हत्‍या की है। सोमवार को आई खबर के मुताबिक आईएसआईएस ने लूट के आरोप में चार लोगों को पहले सूली पर लटकाया और फिर उन्‍हें गोली मार दी।

आईएसआईएस ने अपनी इस निर्दयता की फोटो भी जारी की है। इन फोटोग्राफ्स में नजर आ रहा है कि कैसे आईएसआईएस आतंकी ब्लैक मास्क पहने रक्का के बाजार में चार लोगों को पोल से बांध रहे हैं। इसके बाद आतंकी उन्‍हें गोली मार देते हैं। ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक यह घटना दो अप्रैल की बताई जा रही है। पिछले हफ्ते आईएस ने अपने ही 15 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। सीरियन आर्मी को पिछले दिनों एक बड़ी सफलता आईएसआईएस के खिलाफ हासिल हुई थी जब उसने पल्‍मायरा शहर से आईएसआईएस को बाहर खदेड़ दिया था। इसके बाद भी सीरिया में आईएसआईएस का आतंक कम नहीं हो रहा है। आपको बता दें कि पिछले माह ही यहां पर सीजफायर लागू हुआ है।

Related Articles

Back to top button