अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग

बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या से महोबा में हड़कंप, दो गिरफ्तार

महोबा : जिले में मंगलवार देर शाम एसपी आवास के पीछे पहाड़ी पर बजरंग दल कार्यकर्त्ता का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। परिजन इसे हत्या बताते हुए दूसरे समुदाय के पांच युवकों पर आरोप लगा रहे हैं।

मृतक को बजरंग दल का वार्ड संयोजक बताया जा रहा है। सूचना पर जिला अस्पताल में बजरंग दल और बीजेपी कार्यकर्ताओ सहित सैकड़ों लोग इकठ्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया। उधर, मामले में दो सगे भाइयों सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। देर रात पुलिस ने नामजद जावेद और शब्बी को गिरफ्तार कर लिया है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की। घटना के लिए परिजनों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। एहतियातन मौके पर भारी पुलिस बल सहित पीएसी तैनात की गई है।महोबा में देर शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के एसपी आवास के पीछे बनी कांशीराम कालोनी निवासी 18 वर्षीय युवक राहुल वर्मा का शव संदिग्ध अवस्था में पहाड़ी पर मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के परिजन बताते हैं कि एक सप्ताह पूर्व राहुल का कालोनी में ही रहने वाले जावेद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि जावेद ने अपने 4 साथियों के साथ मृतक राहुल को घर से निकलकर जमकर पीटा था, जिसके बाद राहुल ने कोतवाली में सभी के खिलाफ नामजद तहरीर भी दी थी और अपनी जान का ख़तरा भी बताया था, लेकिन मामले में पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और अब राहुल का शव मिला है। गौरतलब है कि मृतक राहुल बजरंग दल का वार्ड संयोजक हैं। राहुल की संदिग्ध शव पहाड़ी पर मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस सहित उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीँ बजरंग दल कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत पर देखते ही देखते बजरंग दल और बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता इकठ्ठा हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। राहुल की मौत से गुस्साए कार्यकर्ताओ ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया और पुलिस को जमकर कोसा। उधर, माहौल बिगड़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल सहित एक ट्रक पीएसी भी आ गई। मृतक के परिजनों ने हत्या की शंका जताते हुए पूर्व में हुए विवाद को कारण बताया है। मृतक राहुल की मां रामदेवी और बहन बेबी बताती हैं कि कालोनी में ही रहने वाले जावेद का 13 वर्षीय पुत्र खो गया था, जिसे लेकर राहुल पर आरोप लगाकर सभी ने मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसकी पुलिस में भी लिखित शिकायत की गई थी मगर, पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और आज ये घटना हो गई। यदि पुलिस तभी मामले को गंभीरता से लेती तो शायद ये घटना न होती। परिवार के लोगों ने जावेद सहित 5 नामजद लोगों पर आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी है। वहीँ गुस्साए कार्यकर्ताओं ने शहर की मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया है और जमकर हंगामा कर रहे हैं। वहीँ बजरंग दल के जिला संयोजक सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उनके कार्यकर्ता की मौत के लिए सीधे तौर पर कोतवाली पुलिस जिम्मेदार है। यदि तभी समय रहते कार्यवाही की जाती तो उनके कार्यकर्ता की मौत नहीं होती। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button