व्यापार

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, कमजोर वैश्विक रुख से सोना वायदा टूटा

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 84.60 अंकों की बढ़त के बाद 39215.64 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 24.90 अंकों की बढ़त के बाद 11687.50 के स्तर पर बंद हुआ।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद बुधवार को निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग के शेयर में 3.38 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। यूपीएल का शेयर 2.78 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 2.21 फीसदी बढ़ा। वहीं एसबीआई और टेक महिंद्रा के शेयरों में क्रमश: 2.21 और 2.20 फीसदी की बढ़त देखी गई। गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो यस बैंक का शेयर 5.25 फीसदी टूटा। गेल और ओएनजीसी के शेयर में क्रमश: 2.68 और 1.54 फीसदी की गिरावट आई। वहीं एनटीपीसी का शेयर 1.41 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ।

सपाट स्तर पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 6.94 अंकों की बढ़त के साथ 39137.98 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो 1.50 अंकों की गिरावट के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11661.10 के स्तर पर खुला था।

मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 234.33 अंकों की तेजी के साथ 39131.04 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 72 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11661 के स्तर पर कारोबार करते हुए बंद हुआ था।

कमजोर वैश्विक रुख से सोना वायदा टूटा
कमजोर वैश्विक रुख से बुधवार को सोने का वायदा भाव 0.14 फीसदी टूटकर 34,762 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का जुलाई आपूर्ति वाला अनुबंध 50 रुपये या 0.14 फीसदी के नुकसान से 34,762 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 17,067 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सोने का अगस्त अनुबंध 47 रुपये या 0.13 फीसदी के नुकसान से 35,160 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 12,873 लॉट का कारोबार हुआ।

न्यूयॉर्क में सोना 0.29 फीसदी के नुकसान से 1,407.10 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
चांदी का वायदा भाव 0.21 फीसदी चढ़ा वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बुधवार को चांदी का वायदा भाव 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 39,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का सितंबर अनुबंध 84 रुपये या 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 39,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 18,644 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह चांदी का दिसंबर अनुबंध 73 रुपये या 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 40,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 848 लॉट का कारोबार हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 15.66 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

Related Articles

Back to top button