राष्ट्रीय
बनासकांठा: धानेरा के सबजेल से 5 कैदी फरार, एक था बैरक में
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/1_1452341500.jpg)
![1_1452341500](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/1_1452341500-300x260.jpg)
जेल प्रशासन पर उठे सवाल:
जेल प्रशासन की ओर से अब तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि आखिरकार किस तरह कैदी जेल से भागने में सफल रहे। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि फरार कैदियों में से एक तो बैरक में था। फिर बैरक रात को खुला कैसे रह गया।
जेल प्रशासन की ओर से अब तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि आखिरकार किस तरह कैदी जेल से भागने में सफल रहे। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि फरार कैदियों में से एक तो बैरक में था। फिर बैरक रात को खुला कैसे रह गया।
फरार कैदियों के नाम:
– गमूजी मलूजी राजपूत (19)
– विनाभाई जयंतिभाई माजीराणा (25)
– हरकनभाई धनाभाई रबारी (35)
– रंजीतभाई जीतूभाई काठी (39)
– तेजाभाई हरचंदभाई ठाकोर (44)
– गमूजी मलूजी राजपूत (19)
– विनाभाई जयंतिभाई माजीराणा (25)
– हरकनभाई धनाभाई रबारी (35)
– रंजीतभाई जीतूभाई काठी (39)
– तेजाभाई हरचंदभाई ठाकोर (44)