पर्यटन

बर्फबारी की ये तस्‍वीरें उस जगह पर जाने को कर देंगी मजबूर

khalia-top1आपने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ स्थित खूबसूरत पर्वतीय स्थल मुनस्यारी का नाम तो सुना होगा, जिसे हिम नगरी कहा जाता है। मुनस्यारी का मतलब ही होता है ‘हिम का घर’, उसी के समीप स्थित है खलिया टॉप। ये रोमांचक तस्वीरें वहीं की हैं, जहां इस बार भी जमकर बर्फबारी हुई है।

मुनस्यारी 2250 मीटर की ऊंचाई पर बसा कस्बा है, जबकि खलिया टॉप 3500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यह शीर्ष पर है

यहां से प्रकृति का अदृभुत नजारा देखने को मिलता है। ऐसा लगता है जैसे चारों तरफ बर्फ से ढकी पंचाचुला, रजरंभा, नंदा कोट और नंदा देवी की चोटियां बांहें फैलाकर आपका स्वागत कर रही हैं

खास तौर से ट्रैकिंग व स्कीइंग के लिए पर्यटकों की यह पसंदीदा जगह है।

 

 

Related Articles

Back to top button