ज्ञान भंडार
बहन जयश्री ने पुलिस पर हार्दिक पटेल की हत्या की कोशिश का आरोप लगाया
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ सूरत। सूरत की जेल में बंद हार्दिक पटेल को शुक्रवार शाम तबीयत खराब होने के के कारण लाजपोर जेल से न्यू सिविल अस्पताल लाया गया। हार्दिक ने चक्कर आने और कमजोरी की तकलीफ बताई। इसके बाद उन्हें मेडिसिन विभाग में रैफर किया गया।पुलिस पर हार्दिक की हत्या की कोशिश का आरोप लगाया…
– पुलिस ने जब जयश्री को हार्दिक पटेल से नहीं मिलने दिया तो वे बिफर गईं।
– उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा, अगर हार्दिक को कुछ भी हुआ तो उसकी जिम्मेदारी आपकी होगी।
– जयश्री ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस उनकी हत्या करना चाहती है और बाद में कह देगी कि हार्ट अटैक आया था।
अनशन पर हैं हार्दिक
– हार्दिक को शुक्रवार रात करीब 10 बजे न्यू सिविल अस्पताल लाया गया था।
– राजद्रोह के मामले में पिछले चार महीनों से जेल में बंद हार्दिक 18 फरवरी से अनशन पर हैं।
– भूखे-प्यासे रहने के कारण उनकी तबियत बिगड़ गई। दोपहर में जेल आकर डॉक्टर्स की टीम ने चेकअप किया था।
– उनके अस्पताल पहुंचने की सूचना कुछ ही देर में पूरे शहर में फैल गई। जिससे पाटीदार अस्पताल में जमा होने लगे।
– रात के लगभग 12 बजे तक हजारों की संख्या में पाटीदार अस्पताल के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे।
– पुलिस ने अन्य मरीजों का हवाला देकर पाटीदारों से नारेबाजी न करने की अपील की।
– कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच हार्दिक अस्पताल में ही भर्ती हैं। किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है।
– शनिवार सुबह हार्दिक का परिवार भी अस्पताल पहुंचा, लेकिन पुलिस ने हार्दिक से मिलने की अनुमति नहीं दी।
– वहीं, हार्दिक की बहन जयश्री जिद पर अड़ गई कि वह भाई से मिले बिना नहीं जाएंगी। लगभग दो घंटे तक पुलिस उन्हें समझाती रही, लेकिन जयश्री टस से मस नहीं हुई। हालांकि पुलिस ने मिलने की इजाजत नहीं दी।
– राजद्रोह के मामले में पिछले चार महीनों से जेल में बंद हार्दिक 18 फरवरी से अनशन पर हैं।
– भूखे-प्यासे रहने के कारण उनकी तबियत बिगड़ गई। दोपहर में जेल आकर डॉक्टर्स की टीम ने चेकअप किया था।
– उनके अस्पताल पहुंचने की सूचना कुछ ही देर में पूरे शहर में फैल गई। जिससे पाटीदार अस्पताल में जमा होने लगे।
– रात के लगभग 12 बजे तक हजारों की संख्या में पाटीदार अस्पताल के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे।
– पुलिस ने अन्य मरीजों का हवाला देकर पाटीदारों से नारेबाजी न करने की अपील की।
– कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच हार्दिक अस्पताल में ही भर्ती हैं। किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है।
– शनिवार सुबह हार्दिक का परिवार भी अस्पताल पहुंचा, लेकिन पुलिस ने हार्दिक से मिलने की अनुमति नहीं दी।
– वहीं, हार्दिक की बहन जयश्री जिद पर अड़ गई कि वह भाई से मिले बिना नहीं जाएंगी। लगभग दो घंटे तक पुलिस उन्हें समझाती रही, लेकिन जयश्री टस से मस नहीं हुई। हालांकि पुलिस ने मिलने की इजाजत नहीं दी।