अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तनाव

mirढाका :बांग्लादेश सरकार ने कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी के मुख्य फाइनेंसर और मीडिया हस्ती मीर कासिम अली फांसी दिए जाने पर पाकिस्तान के हाईकमिश्नर के बयान पर सम्मन जारी किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के हाई कमिश्नर ने मीर कासिम अली को फांसी दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वह बांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी के नेता मीर कासिम अली को फांसी दिए जाने पर ‘बहुत दुखी’ है और आरोप लगाया कि ‘त्रुटिपूर्ण न्यायिक प्रक्रिया’ के जरिए दोषी ठहराए जाने के बाद अली को फांसी दी गई।

मीर कासिम अली को 1971 में हुए मुक्ति संग्राम के दौरान उसके अपराधों के लिए फांसी दे दी है। बता दें कि बांग्लादेश द्वारा 1971 के युद्ध अपराधियों के खिलाफ 2010 में शुरू किए गए अभियान के बाद से अभी तक पांच युद्ध अपराधियों को फांसी दी गयी है।

 

Related Articles

Back to top button