नई दिल्ली : बांग्लादेश का यात्री विमान नेपाल में क्रैश हो गया है, विमान में 78 यात्री सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार विमान नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ है।
हालांकि, अभी तक किसी तरह के हताहत की खबर नहीं है। यह यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का विमान था, जो बांग्लादेश से काठमांडू के लिए निकला था, जानकारी के मुताबिक, विमान में 78 यात्री सवार थे। इसके अलावा क्रू मेंबर्स और फायर फाइटर्स भी प्लेन में मौजूद थे।
प्लेन S2-AGU, बॉम्बार्डियर डैश 8 Q400 है, जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। दुर्घटना सोमवार दोपहर करीब 2:20 बजे की है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि, विमान का मलबा पूरी तरह बिखर गया है। एयरपोर्ट पर फिलहाल आवाजाही बंद कर दी गई है।