फीचर्डव्यापार

बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद, लेकिन निफ्टी की क्लोजिंग 10000 से ऊपर

दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 73 अंक चढ़कर 32309 के स्तर पर और निफ्टी 6 अंक की गिरावट के साथ 10,014 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.50 फीसद और स्मॉलकैप 0.64 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुई है।

मेटल शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी और आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए है। बैंक (0.45 फीसद), मेटल (1.33 फीसद), फार्मा (2.10 फीसद) और रियल्टी (0.25 फीसद) की कमजोरी के साथ बंद हुए है।

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा

बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद, लेकिन निफ्टी की क्लोजिंग 10000 से ऊपरडॉ रेड्डी टॉप गेनर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 22 हरे निशान में और 29 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी येस बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस, कोटक बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट डॉ रेड्डी, ल्यूपिन, सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक और इंफ्राटेल के शेयर्स में हुई है।

करीब एक बजे

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है। करीब एक बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 204 अंक की कमजोरी के साथ 32178 के स्तर पर और निफ्टी 52 अंक की कमजोरी के साथ 9968 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.28 फीसद और स्मॉलकैप 0.53 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली फार्मा और मेटल सेक्टर के शेयर्स में देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से सबसे ज्यादा तेजी एचडीएफसी, येस बैंक, इंफोसिस, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस और अदानी पोर्ट्स के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट डॉ रेड्डी, ल्यूपिन, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा और हिंडाल्को के शेयर्स में है।

करीब 9.30 बजे

कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों के चलते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 177 अंक की कमजोरी के साथ 32216 के स्तर पर और निफ्टी 35 अंक की कमजोरी के साथ 9985 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के सत्र में निफ्टी की 10,000 के स्तर से नीचे खुला है।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.24 फीसद और स्मॉलकैप में 0.56 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।

कमजोर वैश्विक संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार से कमजोरी के संकेत मिल रहे है। जापान का निक्केई 0.42 फीसद की कमजोरी के साथ 19994 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.17 फीसद की कमजोरी के साथ 3244 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.54 फीसद की कमजोरी के साथ 26982 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.29 फीसद की कमजोरी के साथ 2411 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, गुरुवार के सत्र में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.39 फीसद की बढ़त के साथ 21796 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.10 फीसद की कमजोरी के साथ 2475 के स्तर पर और नैस्डैक 0.63 फीसद की कमजोरी के साथ 6382 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

ये भी पढ़ें: जानें दिन- शनिवार, 29 जुलाई, 2017, का राशिफल क्या कहते हैं आज के सितारे

फार्मा सेक्टर में मुनाफावसूली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और एफएमसीजी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली फार्मा सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक (0.63 फीसद), ऑटो (0.11 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.65 फीसद), मेटल (0.88 फीसद) और रियल्टी (0.74 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।

टीसीएस टॉप लूजर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 15 हरे निशान में और 36 गिरावट के साथ कारोबार कर रहै हैं। सबसे ज्यादा तेजी एचडीएफसी, येस बैंक, एचडीएफसी बैंक, जील और बीपीसीएल के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट डॉ रेड्डी, टीसीएस, टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

इन कंपनियों के जारी होंगे तिमाही नतीजे-
शुक्रवार के सत्र में इंडिया सीमेंट, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और शॉपर्स स्टॉप जैसी कंपनियां वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही के लिए नतीजे जारी करेंगे।

Related Articles

Back to top button