ज्ञान भंडार

बाथरूम में छिपा रखे थे 54 लाख रुपए, रेड में मिली 100 के नोट की 540 गड्डियां

q1_1482862805लुधियाना।इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट(ईडी) ने मंगलवार को लुधियाना में हींग का बिजनेस करने वाली फर्म सेठ जैन बंसी लाल तलवार के घर में रेड कर 58.50 लाख का कैश बरामद किया है। बरामद किए गए कैश में 54 लाख तो 100-100 के नोट की 540 गड्डियां और 2000-2000 नोट की दो और 500 के नोट की एक गड्डी मिली है। इस कार्रवाई के दौरान सब से ज्यादा कैश बाथरूम से बरामद हुआ है।ईडी को गुप्त सूचना मिली थी…
– ईडी को गुप्त सूचना मिली थी कि नोटबंदी के बाद लुधियाना में रहते हींग कारोबारी ने अपने घर में मोटी रकम छिपा रखी है।
– इसी आधार पर मंगलवार को ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ.गिरीश बाली की निगरानी में असिस्टेंट डायरेक्टर गुरविंदर कौर, संजीव प्रभाकर ने एक विशेष टीम के साथ दोपहर को रेड की।
– ईडी ने करीब दो घंटे तक हींग कारोबारी के घर का कोना-कोना खंगाल मारा। ईडी ने जब बाथरूम में जाकर चेकिंग की तो वहां से 100-100 की गड्डियां निकलीं।
 
58.50 लाख रुपए का कैश जब्त
– ईडी ने बाथरूम से कैश निकाल कर गिनती शुरू की तो वह 54 लाख तक पहुंच गई। जबकि घर की एक अलमारी से 2000 और 500 के नोट की गड्डियां मिलीं।
– यह रकम 4.50 लाख थी। ईडी ने कुल 58.50 लाख रुपए का कैश जब्त कर लिया।
– यह भी पता चला है कि ईडी जल्द ही जांच के लिए हींग कारोबारी को तलब कर पूछताछ करेगी कि आखिर उनके घर में यह कैश कहां से और कैसे आया है।
– ईडी के एक अफसर ने बताया कि हींग कारोबारी की बिजनेस डिटेल की जांच की जा रही, ताकि सारा मामला साफ हो सके।

Related Articles

Back to top button