अन्तर्राष्ट्रीय

बान ने इराक का समर्थन करने की अपील की

ban_ki_moonसंयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इराक का समर्थन करने और इसकी सरकार को इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएल) आतंकवादियों की हिंसा से प्रभावित लोगों की समस्याओं को दूर करने में सहयोग करने की अपील की। बान ने कहा, ‘‘महासचिव आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के किरकुक और काराकोश में आज के हमले और तल अफार और सिंजार जिले में पहले के हमलों से काफी दुखी हैं जिससे खासकर ईसाई, तुरकोमेन और येजिदिस समुदाय प्रभावित हुए हैं।’’बान की तरफ से उनके प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘येजिदी समुदाय के लोगों के तुर्की की सीमा के पास बड़ी संख्या में इकट्ठा होने और सिंजार की पहाड़ियों में फंसे लोगों को मानवीय सहयोग देने की तुरंत जरूरत है और यह गंभीर चिंता की बात है।’’ बान ने अब तक हवाई माध्यम से पहुंचाए गए सहयोग का स्वागत किया है। बहरहाल उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा पर ‘‘गहरी चिंता’’ जताई है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय ‘‘खासकर प्रभावशाली एवं साधन संपन्न राष्ट्रों’’ से अपील की कि स्थिति पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाएं और इराक की सरकार एवं लोगों का सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button