राज्यराष्ट्रीय

बाराबंकी में गुस्साई भीड़ ने थाना प्रभारी को पीटा

UP mapबाराबंकी। जिले के जहांगीराबाद क्षेत्र में विसर्जन के लिये मूर्तियों का जुलूस जल्द ले जाने की हिदायत देते हुए एक लड़के को पीटे जाने से आक्रोशित लोगों ने एक थाना प्रभारी की जमकर पिटाई कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने आज यहां बताया कि नाइनामउ गांव में कल जुमे की नमाज के वक्त विसर्जन के लिये मूर्तियां ले जायी जा रही थीं। इसे लेकर एक पक्ष ने आपत्ति की थी। इसी दौरान मूर्तियां जल्दी ले जाने की हिदायत देते हुए थाना प्रभारी शुजाउद्दीन ने एक लड़के की पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अफसर की इस हरकत से विसर्जन करने जा रहे लोग आक्रोशित हो गये और उन्होंने थाना प्रभारी को जमकर पीटा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने नाराज ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को सम्भाला। श्री सिंह ने बताया कि घटना की जांच के बाद थाना प्रभारी शुजाउद्दीन को स्थिति सम्भालने में विफल रहने और लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बाद में मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करा दिया गया।

Related Articles

Back to top button