बाराबंकी में गैंगरेप पीड़िता ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, जांच के आदेश
बाराबंकी : जिले में गैंगरेप पीड़िता एलएलबी की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार, जहांगीराबाद के एक गांव की रहने वाली एलएलबी छात्रा ने लेखपाल सहित दो लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया था। इस मामले में 2 सितंबर को केस दर्ज किया गया था, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं करने से पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। 22 साल की एलएलबी छात्रा जहांगीराबाद में अपने मौसी के घर पर रहकर पढ़ाई करती थी।
बुधवार सुबह जब घरवालों ने उसे जगाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर घर वालों ने किसी तरह दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए। लोगों ने देखा युवती का शव फंदे से लटका हुआ था। उसने दुपट्टे को फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी, कमरे में से युवती का मोबाइल फोन बरामद किया गया है।