उत्तर प्रदेशफीचर्ड

ठंड या भूख से किसी की जान गई तो संबंधित अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा: शिवपाल

shivepalदस्तक टाइम्स/एजेंसी
इटावाः उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा है कि अगर सूबे में ठंड या भूख की वजह से किसी की जान गई तो अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा। जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव रविवार को एक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में शिवपाल यादव ने कहा कि सभी जिलों के अफसरों को कंबल और अलाव के लिए रकम भेज दी गई है।इसके बाद भी अगर किसी की भूख या ठंड से मौत होती है तो एसडीएम,तहसीलदार यहां तक की डीएम को भी बख्शा नही जाएगा। वहीं दूसरी तरफ शिवपाल यादव ने इटावा स्टेशन पर ठंड से व्यक्ति की मौत पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि ये केंद्र सरकार के अख्तियार वाले इलाके में हुई है। फिर भी मौत दुर्भाग्यपूर्ण है।

Related Articles

Back to top button