उत्तर प्रदेशलखनऊ

बारिश के दौरान दो मकान गिरे, 2 मासूमों समेत 4 की मौत, 7 घायल

gherसहारनपुर में शनिवार को बारिश के दौरान दो मासूम बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। लगातार हो रही बरसात से पुराने शहर में तीन मंजिला मकान ढह गया और इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग दब गए। इनमें बड़े बेटे को सकुशल निकाल लिया गया, लेकिन मां और छोटे बेटे की मौत हो गई। राहत टीमें अभी यहां मलबा हटाने में लगी थी कि शहर से सटे गांव शेखपुरा में एक और मकान गिर गया। इसके मलबे में एक-एक माह के दो जुड़वा भाइयों की मौत हो गई।पहली दुघर्टना कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला रानी बाजार में हुई। बारिश में हरनाथपुरा चौक पर रोशनी देवी का मकान ढह गया। इस मकान में तीन भाई राजकुमार, राजेंद्र और रविंद्र का परिवार रहता है। रविंद्र की मौत हो चुकी है और उनकी पत्नी रोशनी अपने दो बेटों वासू और मयंक के साथ रहती थी। शुक्रवार रात इस मकान का एक हिस्सा ढह गया था। वे बाकी सामान ले जा चुके थे। शनिवार को तड़के घर में रखे गैस सिलेंडर और बाइक लेने आई 50 वर्षीय रोशनी देवी और उनके छोटे बेटे वासू (19) पर मकान का बाकी हिस्सा गिर गया। तेज बारिश के कारण उन्हें निकालने में करीब दो घंटे लग गए और उनकी मौत हो गई।डीएम-एसएसपी और नगरायुक्त के निर्देशन में अभी राहत टीमें यहां मलबा हटाने में लगी हुई थीं कि दोपहर करीब एक बजे शहर से सटे गंव शेखपुरा में रिक्शा चालक मुनव्वर का मकान ढह गया। मुनव्वर रोजाना की तरह रिक्शा चलाने के लिए सुबह ही निकल गया था। घर पर इसकी पत्नी मरजीना औ चार बच्चे शादाब, शहजादी, ईलू, साहिल और एक-एक माह के जुड़वा मासूम भाई सरफराज और रमजान और बच्चों के मामा राजा घर पर मौजूद थे। मलबे में दब कर एक-एक माह के दो मासूमों की मौत हो गई जाकि गांव वालों ने अन्य लोगों को बचा लिया।

Related Articles

Back to top button