उत्तर प्रदेश

बारिश से सड़कें बनीं तालाब

गजरौला: शनिवार को हुई झमाझम बारिश से गर्मी से तो कुछ राहत मिली लेकिन जलभराव मुसीबत का सबब बन गया। सड़कों पर पानी भर जाने से राहगीरों को काफी दिक्कतें हुईं। शनिवार को सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। पूर्वान्ह के समय झमाझम बारिश हुई। इससे कुछ ही देर में नगर के निचले हिस्सों में पानी भर गया। थाना परिसर, सीएचसी परिसर, जूनियर हाईस्कूल, पशु चिकित्सालय परिसर आदि स्थानों पर बारिश का पानी जमा हो गया था। वहीं इंदिरा चौक से बस्ती जाने वाले मार्ग पर थाने के पीछे सड़क तालाब में तब्दील हो गई थी। सड़क पर दो-दो फीट तक पानी और कीचड़ जमा था। इसी दौरान ज्ञान भारती इंटर कालेज की छुट्टी होने पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं बारिश के गंदे पानी के बीच से होकर गुजरे। वहीं दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे पर जुबिलेंट फैक्ट्री के निकट भी बारिश का पानी जमा हो जाने से वाहनों के पहिए थमे रहे।

Related Articles

Back to top button