मनोरंजन

बिग बॉस’ के प्रतिभागियों के साथ साझा करता हूं अपने अनुभव: सलमान

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
M_Id_433871_salmankhan-angryमुंबई: सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि वे अक्सर अपने अनुभवों को रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के प्रतिभागियों के साथ साझा करते हैं। सलमान इस शो के होस्ट हैं। बिग बॉस के नौंवे सत्र के संवाददाता सम्मेलन में सलमान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिग बॉस में मैं एक प्रतिशत भी अभिनय नहीं करता। इसमें मैं सलमान खान होता हूं, सलीम खान का बेटा, सोहेल, अरबाज, अरपिता और अलवीरा का भाई। मैं अपने या अपने परिवार या अपने दोस्तों के अनुभवों को इन (प्रतिभागियों) के साथ साझा करता हूं।’’ 49 वर्षीय सलमान ने कहा कि उनकी मां और करण जौहर की मां हीरू जौहर इस शो को देखती हैं और उन्हें अपनी प्रतिक्रिया देती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वे इस शो और प्रतिभागियों द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखती और महससू करती हैं। ऐसा होते देखना अच्छा नहीं लगता। मुझे लगता है कि लोगों को अपनी सीमा में रहना चाहिए और रेखा को पार नहीं करना चाहिए।’’ सलमान ने कहा, ‘‘मैं शो के एपीसोड देखता हूं और इनके बारे में जरूरी बातें नोट करता हूं। मैं प्रतिभागियों के साथ अनुभव साझा करता हूं। जब अमिताभ बच्चन इसके प्रस्तोता थे, तो उन्होंने लड़ाइयों पर प्रतिक्रिया नहीं दी थी। मैं प्रतिक्रिया देता हूं। इसके लिए मुझे बहुत सी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है।’’ऐसी खबरें थीं कि सलमान ‘बिग बॉस’ के नौंवे सत्र की मेजबानी नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने इस विवादास्पद शो में प्रस्तोता के रूप में वापसी की है। उन्होंने कहा, ‘‘तीन महीने के बाद मैं थक जाता हूं लेकिन टीम के साथ मेरा जुड़ाव लंबे समय से है। शो पर आने वाले लोग पढ़े लिखे और मशहूर होते हैं। वे या तो चीजों को नाटकीय ढंग से करते हैं या फिर चालाकी से।’’इस सत्र में शो की थीम ‘डबल ट्रबल’ है। इस बारे में ‘दबंग’ के स्टार अभिनेता ने कहा कि कहा, ‘‘मैं इससे सहमत नहीं था। उन्होंने कहा कि यह शो की अवधारणा (कॉन्सेप्ट) है और मुझे यह मजेदार लगा। टीम इसे करना चाहती थी।’’ ऐसा कहा जा रहा है कि शो का हिस्सा जोड़े हो सकते हैं। इस बारे में कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने कहा, ‘‘आपको फिल्म में हर तरह के किरदार देखने को मिलेंगे।’’ इस शो का प्रसारण 11 अक्तूबर से शुरू होने वाला है।

Related Articles

Back to top button