उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंगराज्य

बिजली के सिंगल प्वाइंट को मल्टी प्वाइंट कनेक्शन में बदलने के लिए दोबारा देना होगा शुल्क

नोएडा /गौतमबुद्धनगर : शहर की बहुमंजिला सोसायटियों के लोगों को बिजली के सिंगल प्वाइंट को मल्टी प्वाइंट कनेक्शन में बदलने के लिए दोबारा शुल्क देना होगा। बावजूद इसके कि सोसायटियों के निवासी फ्लैट खरीदने के दौरान ही बिल्डर को बिजली कनेक्शन का पैसा दे चुके हैं। अब मल्टी प्वाइंट कनेक्शन के लिए उन्हें विद्युत निगम को दोबारा 20,720 रुपये अदा करना होंगे। ऐसे में अधिकतर निवासी मल्टी प्वाइंट के जरिये खुद का कनेक्शन तो चाहते हैं, लेकिन अतिरिक्त शुल्क देने के पक्ष में नहीं हैं। फ्लैट खरीदारों के अनुसार बिल्डर फ्लैट खरीदने के समय बिजली कनेक्शन और मीटर के नाम पर 15 से 50 हजार रुपये तक वसूले कर चुके हैं। खून पसीने की इस कमाई को बिल्डर ने कहां और कैसे इस्तेमाल किया, इसकी कोई जानकारी नहीं। इसलिए दोबारा कनेक्शन के लिए निगम को राशि बिल्डर से मांगनी चाहिए।

शासन के आदेश अनुसार मई 2019 से सिंगल प्वाइंट कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। वहीं, जिन सोसायटियों में सिंगल प्वाइंट कनेक्शन हैं, उन्हें मल्टी प्वाइंट कनेक्शन में परिवर्तित किया जा रहा है। इस कार्य में निगम के सामने सबसे बड़ी दिक्कत उपभोक्ताओं का ही साथ न देना है। नियमानुसार सोसायटी में कनेक्शन को ¨सगल से मल्टी प्वाइंट कनेक्शन में बदलने के लिए 51 फीसदी लोगों की सहमति चाहिए। निगम इसे लेकर 142 सोसायटियों में सर्वे कर चुका है। 142 सोसायटियों में मात्र 19 ने इसको लेकर सहमति जताई। 57 सोसायटियों ने असहमति जताते हुए कनेक्शन बदलने से मना कर दिया। 66 सोसायटियों की ओर से निगम को काई उत्तर नहीं मिला। जबकि सात सोसायटियों में मल्टी प्वाइंट कनेक्शन की व्यवस्था शुरू की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button