फीचर्डराष्ट्रीय

बिना इजाजत मार्च निकालते हार्दिक पटेल हिरासत में

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
hardik-patel arrestनई दिल्ली : गुजरात में पाटीदारों के ‘एकता मार्च’ से पहले हार्दिक पटेल को हिरासत में ले लिया गया है। हार्दिक के साथ 78 प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया गया है। सभी को वर्चा पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। हार्दिक के हिरासत में लिए जाने के बाद उनके समर्थकों का कहना है कि हर हाल में यात्रा निकाली जाएगी। आपको बता दें कि आज से पाटीदारों का एकता मार्च शुरू होना था। गुजरात में पटेलों के आरक्षण की मांग के लिए हार्दिक पटेल की अगुवाई में दांडी से अहमदाबाद के लिए मार्च निकाले जाने की बात कही गई थी। हार्दिक पटेल गुजरात में ओबीसी वर्ग में पटेलों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं। हिरासत में लिए जाने के बाद हार्दिक ने गुजरात सरकार पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि गुजरात पुलिस हिंसा चाहती है। पुलिस सबको परेशान कर रही है। हार्दिक पटेल के इस मार्च को नवसारी के कलेक्टर ने अनुमति नहीं दी थी। इस बार कोई अप्रिय घटना न हो इसके मद्देनज़र सूरत में सुरक्षा के भारी इंतज़ाम किए गए हैं।
गौरतलब है कि दो बार की नामंजूरी के बाद नवसारी जिला प्रशासन ने कल एक नये नाम एकता यात्रा के साथ प्रस्तावित करीब 350 किमी लंबी इस यात्रा को अनुमति देने से कल एक बार फिर इंकार कर दिया था, जबकि संगठन ने हर हाल में इसे निकालने का अल्टीमेटम दिया है। नवसारी की जिला कलेक्टर रम्या मोहन ने कहा कि पास की एकता यात्रा तथा इसके विरोध में दांडी के आसपास के 90 गांवों और ओबीसी एकता मंच की प्रतिकार रैली को भी मंजूरी नहीं दी गयी है। बिना अनुमति के इस तरह की यात्रा निकाली जाएगी तो ऐसा करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि गणेश चतुर्थी के मद्देनजर पूर्व में इस धारा 144 के तहत लगायी गयी निषेधाज्ञा हटा ली गयी है। पर वहां सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध के संबंध में भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होने बताया कि दो हिंसा तथा टकराव की आशंका के मद्देनजर दोनो रैलियों को मंजूरी नहीं दी गयी है।
पटेल समुदाय को अन्य पिछडा वर्ग (ओबीसी) में शामिल करने की मांग कर रहे पास की गत 25 अगस्त की अहमदाबाद की रैल के बाद हार्दिक की गिरफ्तारी के कुछ ही समय के भीतर राज्यव्यापी हिंसा फैल गयी थी। दो दिनों की हिंसा के दौरान दस लोग मारे गये थे तथा 200 से अधिक वाहन जला दिये गये थे।

Related Articles

Back to top button