टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

SBI चीफ ने कहा, नवंबर अंत तक खत्म होगी दिक्कत, ATM से निकलेंगे 20-50 के नोट

arundhati-bhattacharya_1479186132स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चीफ अरुंधति भट्टाचार्या ने मंगलवार को कहा कि लोगों की समस्या को देखते हुए जल्द ही 50 और 20 रुपए के नोट भी वितरित किए जाएंगे।  एएनआई के मुताबिक, अरुंधति ने कहा कि दक्षिण के राज्यों में काम का दबाव 50 फीसदी तक गिरा है। यह एक अच्छा संकेत है कि लोग निश्चिंत हैं कि वे अपने साधनों द्वारा पैसा प्राप्त कर लेंगे। 
एटीएम के बाहर लग रही भीड़ और लोगों को हो रही परेशानी पर अरुंधति ने कहा कि एटीएम में 100 के नोट का फिक्स स्पेस होता है। वहीं, नए नोट का डाइमेंशन बदल गया है, जिसके कारण नोट की कमी है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

अरुंधति ने कहा कि वे आशा करती हैं कि नवंबर अंत तक समस्याएं खत्म हो जाएंगी। अगर स्थिति नहीं सुधरी तो 50 और 50 रुपए के नोट आएंगे।

उन्होंने कहा कि यह सुनहरा मौका है कि लोग ज्यादा से एटीएम और डेबिट/क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करेंगे। कैश का प्रयोग जितना कम हो सके उतना करें। इससे लोगों को सहुलियत होगी।

Related Articles

Back to top button