National News - राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश

एटा के बेख़ौफ़ चोरों ने दिल्ली में उड़ाए करोड़ों के सैमसंग मोबाइल, तीन गिरफ्तार

arrestलखनऊ: यूपी के बेख़ौफ़ बदमाशों का कहर सिर्फ यूपी तक ही सिमिति नहीं है, बल्कि देश की राजधानी दिल्ली तक पहुँच गया है। एक ऐसा ही मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है। बताया जाता है कि, वेस्ट यूपी के चोरों ने दिल्ली के सरिता विहार में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। हालंकि उनकी यह पूरी वारदात वंहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। जानकारी के मुताबिक एटा के छह चोरों ने एक शोरूम से करीब 26 करोड़ की कीमत के सैमसंग मोबाइल और सॉफ्टवेयर पर हाथ साफ कर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस चोरों को पकड़ने की कोशिश में जुट गई। पुलिस ने जीपीएस सिस्टम लगी गाड़ी से डीसीएम सवार चोरों का पीछा भी किया। इस दौरान तीन चोर पकड़े गए, जबकि बाकी तीन फरार हो गए। पुलिस ने गंजडुंडवारा कस्बे से चोरी का सारा माल भी बरामद कर लिया है।

मामला 31 मार्च का है। चोरों ने सरिता विहार स्थित सैमसंग के शोरूम को अपना निशाना बनाया। उन लोगों ने वहां रखे तमाम सॉफ्टवेयर और मोबाइल फोन की चोरी की। सामान लेकर वे डीसीएम से फरार हो गए। इनमें 30 हजार से लेकर 50 हजार तक के मोबाइल सेट और टैबलेट थे। इनकी कुल कीमत 26 करोड़ के आसपास बताई गई है।पुलिस ने गंजडुंडवारा क्षेत्र से नुरपुर निवासी प्रमोद, सिढ़पुरा के गांव अनंतपुर निवासी विनोद और उसके भाई प्रमोद को पकड़ा। उनसे चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। बाकी तीन चोर फरार है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button