व्यापार

बिना इस्तेमाल के पड़े हैं 75 करोड़ डॉलर के डीटीएच एसटीबी : TRAI

एजेन्सी/  trai_satellite_reutersनई दिल्ली: प्रसारण क्षेत्र के नियामक भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा है कि देश में डीटीएच ऑपरेटरों के करीब तीन करोड़ सेट टॉप बॉक्स (एसटीबी) इंटरऑपरेबिलिटी नहीं होने की वजह से बेकार पड़े हैं। इनका मूल्य करीब 75 करोड़ डॉलर बैठता है।

ट्राई द्वारा जारी पूर्व परामर्श पत्र में कहा गया है कि एसटीबी के बीच पारस्परिकता के अभाव का वित्तीय प्रभाव काफी अधिक है। यही नहीं बड़ी संख्या में केबल टीवी एसटीबी भी बिना इस्तेमाल के बेकार पड़े हैं।

फिलहाल किसी एक कंपनी के सेट टॉप बॉक्स का इस्तेमाल उपभोक्ता दूसरी कंपनी का सिग्नल प्राप्त करने के लिए नहीं कर सकता है। ऐसे में यदि उपभोक्ता अपना ऑपरेटर बदलता है तो उसे सेट टॉप बॉक्स भी बदलना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button