ज्ञान भंडार

बिन बुलाए एसीबी दफ्तर पहुंचे धारीवाल, एक हफ्ता पहले ही पहुंचे

स्तक टाइम्स/एजेंसी- shanti-dhariwal_144771621एकल पट्टा प्रकरण में फंसे पूर्व मंत्री शांति धारीवाल सोमवार को बिन बुलाए ही एसीबी कार्यालय पहुंच गए। यूं तो धारीवाल को 23 नवंबर को पेश होना था, लेकिन वे एक हफ्ते पहले ही एसीबी के समक्ष पहुंच गए। धारीवाल ने एसीबी अफसरों से कहा- चूंकि वे जयपुर से बाहर जा रहे हैं, एेसे में उनसे पहले ही पूछताछ कर ली जाए। इसके बाद जांच अधिकारी बजरंग सिंह व डिप्टी एसपी चांदमल ने करीब दो घंटे तक धारीवाल से पूछताछ की।
 
धारीवाल से 30-35 सवाल पूछे गए। एसीबी अफसरों ने बताया- जरूरत पड़ने पर धारीवाल को फिर पूछताछ को बुलाया जा सकता है। पूछताछ में बताया-गलती जेडीए की धारीवाल ने एसीबी को बताया- पट्‌टा मामले में गलती जेडीए के अफसरों की थी, धारीवाल ने अफसरों के नाम भी बताए।
नोटिस नहीं मिला तो खुद चला गया
‘ लंदन में मेरी भाभी की तबीयत खराब है, कभी भी मैं वहां जा सकता हूं। शादी समारोहों के चलते व्यस्तता भी बढ़ जाएगी। एसीबी से नोटिस नहीं मिला था, जेडीए से जैसे ही दस्तावेज मिले मैं खुद एसीबी पहुंच गया।

 

Related Articles

Back to top button