टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

बिपिन रावत बोले- पहले पकिस्तान धर्मनिरपेक्ष बने फिर हमसे बात करे

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान के मामले में फिर साफ कर दिया है कि आतंकवाद और बातचीत एकसाथ नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक मुस्लिम देश बन चुका है। अगर उसे भारत के साथ अच्छे रिश्ते बनाने हैं तो धर्मनिरपेक्ष बनना होगा। उन्होंने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है और अगर उनकी (पाक) इच्छा हमारे जैसा बनने की है तो उन्हें संभावना तलाशनी चाहिए।

नई दिल्ली: आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के कल के बयान पर दो टूक जवाब देते हुए कहा कि जो कुछ वह कह रहे हैं, उसमें विरोधाभास है। बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान ने खुद को इस्लामिक स्टेट बना लिया है। अगर उन्हें भारत के साथ चलना है तो उन्हें सेकुलर देश बनना होगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के मौके पर भारत के साथ दोस्ती पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ एक ही मसला है वो है कश्मीर। लोग चांद पर पहुंच गए हैं लेकिन हम वहीं अटके हैं। इमरान ने कहा था कि मैं फिर से कहना चाहता हूं कि भारत दोस्ती के लिए एक कदम बढ़ाए, हम दो बढ़ाएंगे। आर्मी चीफ ने इसी पर अपनी बात रखते हुए कहा, “हमारे राष्ट्र की पॉलिसी साफ है- आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। पहले भारत की ओर से सही दिशा में एक कदम उठाया जाए। हम देखेंगे कि यदि यह कदम असल में ग्राउंड लेवल पर उठाया भी गया है या नहीं।” आर्मी चीफ ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है। आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान कह रहा है कि भारत एक कदम आगे बढ़े, हम दो बढ़ाएंगे। इसमें एक अंतर्विरोध है। उनकी तरफ से एक कदम सकारात्मक दिशा में होना चाहिए, इसका असर भी धरातल पर दिखना चाहिए। इसके बाद ही बातचीत आगे बढ़ सकती है। सेना में महिलाओं की भागीदरी पर आर्मी चीफ ने कहा कि महिलाओं की क्षमता पर कोई सवाल नहीं है। हमने उन्हें अभी फ्रंटलाइन कॉम्‍बैट रोल की जिम्मेदारी नहीं दी है। हमे लगता है कि हमें अभी थोड़ा और इंतजार करने की जरूरत है। अभी हम इसके लिए तैयार नहीं हैं। सेना में महिलाओं की भागीदारी को लेकर पश्चिमी देश ज्यादा खुले हुए हैं। बड़े शहरों में भले ही लड़के-लड़कियां साथ में काम कर रहे हो लेकिन सेना में लोग सिर्फ बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button