बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा
पटना. बिहार आज पूरा देश 67वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने पटना के ऐतिहासक गांधी मैदान में तिरंगा फहराया. गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम 9 बजे शुरू हुआ.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत तमाम गणमान्य लोग पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मौजूद हैं. राज्यपाल रामनाथ कोविंद का 9.35 बजे अभिभाषण होगा. राज्यपाल का अभिभाषण 10 मिनट तक चलेगा.
इसके पहले राज्यपाल कारगिल चौक जाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी
इस मौके पर राज्य के प्रमुख गणमान्य लोगों के साथ आम लोग भी उपस्थित रहेंगे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पटना जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. महिला कॉलेजों समेत तमाम स्थानों पर सुरक्षाबल तैनात हैं.
सैन्य और अर्द्धसैनिक बलों की शानदार परेड और राज्य सरकार के 13 विभाग की ओर से झांकियां निकाली जाएंगी. इस दौरान गांधी मैदान में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.