टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

बिहार : गिरफ्तार अधिकारी की पत्नी का आरोप, बालिका गृह में आते-जाते थे मंत्री के पति


पीड़ित लड़कियों ने पूछताछ के दौरान ‘मूंछ वाले अंकल’ और ‘पेट वाले नेताजी’ का बार-बार का बार-बार जिक्र किया था।
पटना : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार बाल सुरक्षा अधिकारी रवि रौशन की पत्नी ने बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। रौशन की पत्नी शिभा कुमारी ने आरोप लगाया है कि मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा बालिका गृह में आते-जाते रहते थे और उनकी भूमिका संदिग्ध है। इस पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए मंजू वर्मा ने बताया कि आरोपी की पत्नी बेबुनियाद आरोप लगा रही है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि मंत्री बनने के बाद के शुरुआती दिनों में उनके पति भी आधिकारिक यात्रा में उनके साथ जाते थे। मुजफ्फरपुर में शिभा कुमारी ने प्रवीण ठाकुर से कहा, मंत्री के पति चन्देश्वर वर्मा नेताजी के नाम से पुकारे जाते थे, पीड़ित बच्चियों से लेकर सभी कर्मियों के अलावा खुद उनके पति ने कुछ माह पहले ही इस बात की जानकारी उन्हें दी थी।

मंजू वर्मा ने कहा, जो दोषी हैं वो किन पर क्या आरोप लगाएंगे क्या कहना है, अगर पीड़िताओं ने आरोप लगाया होता तो दोषी मानती। हम लोग यदा-कदा मिलने जाते थे। ये पूछने पर कि क्या विभागीय काम में वो अपने पति के साथ जाती थीं, उन्होंने कहा, मैं झूठ नहीं बोलूंगी, जब पहली बार मैं मंत्री बनी थी तो कुछ असहज महसूस करती थी। जनवरी -फरवरी 2016 में वो (चंदेश्वर वर्मा) मेरे साथ एक बार वहां गए थे। इस आरोप-प्रत्यारोप के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आना तय है। विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव लगातार इस मामले में आऱोपियों को बचाने का आरोप नीतीश कुमार सरकार पर लगाते आए हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के साथ बुधवार को मुजफ्फरपुर का दौरा किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील मोदी पर मुख्य आरोप ब्रजेश ठाकुर को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

Related Articles

Back to top button