फीचर्डराष्ट्रीय

बिहार चुनाव: मांझी बोले, सीट बंटवारे पर वार्ता जारी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
manjhiनई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के लिए एनडीए के घटक दलों में वार्ता का दौर जारी है। पर अभी तक कोई ऐलान नहीं हो सका है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं महादलित नेता जीतन राम मांझी ने उन्हें पेश की गई सीटों की संख्या पर भाजपा के साथ मतभेदों को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि वह परेशान नहीं हैं।मांझी की पार्टी हम के सूत्रों ने दावा किया कि पार्टी को शनिवार के मुकाबले रविवार को ज्यादा सीटों की पेशकश की गई। वे किसी सकारात्मक नतीजे के प्रति आशावान दिखे। इस बीच, बिहार चुनाव के प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार समेत वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने रविवार को मांझी से मुलाकात की। मांझी को शांत करने की कोशिशें तेज करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं भूपेंद्र यादव ने भी उनसे मुलाकात की। इससे पहले मांझी ने शनिवार को भाजपा अध्यक्ष से उनके आवास पर दो बार मुलाकात की और सीटों के बंटवारे पर बातचीत की। पर मांझी अपनी पार्टी के लिए 15 सीटों की पेशकश पर तैयार नहीं हुए। सीट बंटवारे का मामला नहीं सुलझ पाने के कारण भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपना रविवार का मैसूर दौरा रद्द कर दिया। बताया जा रहा है हम को तकरीबन 15 सीटों की पेशकश की गई थी और उनके वफादार पांच निवर्तमान विधायकों को कहा गया था कि वे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ें। समझा जाता है कि भाजपा कुल 243 सीटों में से 160 सीटों पर लड़ना चाहती है। आरएलएसपी को 25 सीटों की पेशकश की जा रही है जबकि लोजपा को तकरीबन 40 सीटों की पेशकश की गई है।

Related Articles

Back to top button