National News - राष्ट्रीय

इम्तियाज से बरामद बम का प्राथमिकी में जिक्र न होना आश्चर्यजनक : सुशील कुमार मोदी

shusilपटना (एजेंसी)। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने 27 अकटूबर की हुंकार रैली के दिन पटना जंकशन परिसर स्थित शौचालय में हुए बम धमाके के समय गिरफ्तार आतंकी इम्तियाज के पास से बरामद बम और अन्य सामानों का प्राथमिकी में उल्लेख नही किये जाने पर संदेह जाहिर किया है । श्री मोदी ने कहा कि पटना जंक्शन के प्लेटफार्मसंख्या 10 के निकट शौचालय में हुए बम धमाके के संबंध में सरकारी रेल पुलिस की ओर से दर्ज कराई गयी प्राथमिकी जहां विवादित हैं वहीं प्राथमिकी में जब्ती सूची की चर्चा नही किये जाने पर भी सवाल खडे हो रहे हैं । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकी इम्त्यिाज के पास से कई बम और एक पुर्जा .जिस पर सात लोगों के टेलीफोन नम्बर लिखे हुए थे. बरामद किया गया था लेकिन प्राथमिकी में इसकी चर्चा नही है। भाजपा नेता ने प्राथमिकी दर्ज करने के दौरान पुलिस की मंशा पर संदेह जताया। भाजपा नेता ने कहा कि निश्चितरूप से बिहार पुलिस ने ऐसे गंभीर मामले को भी काफी हल्केपन से लिया है। वहीं पटना रेल पुलिस का एक निरीक्षक मीडिया में बयान देकर वाहवाही लूट रहा है तथा अपनी पीठ खुद थपथपा रहा है । ऐसे गंभीर मामले में पुलिस का इस तरह का रवैया उचित नही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस लापरवाहीपूर्ण कार्रवाई से आगे की जांच के प्रभावित होने की आशंका से भी इंकार नही किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button