लखनऊ

बीएड प्रवेश परीक्षा का र‌िजल्ट घोष‌ित, झांसी के अंक‌ित ने क‌िया टॉप

result-shimla_1459170839सूबे के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर द‌िया गया है। प्रवेश परीक्षा में झांसी के अंक‌ित कुमार ने 316.67 अंकों के साथ टॉप क‌िया है वहीं फैजाबाद की प्रीत‌ि पांडेय 309 अंकों के साथ गर्ल्स में टॉपर हैं। टॉप 10 स्टूडेंट्स में से छह अभ्यर्थी इलाहाबाद से हैं।
 

पहले यह रिजल्ट 25 मई को घोषित होना था, जिसे बाद में 27 मई कर दिया गया था। परीक्षा इस बार लखनऊ व‌िव‌ि ने करवाई थी।

बीएड की प्रवेश परीक्षा में करीब दो लाख 64 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जो पिछले साल से करीब सवा लाख अभ्यर्थी अधिक हैं। बीएड की काउंसलिंग छह जून से प्रस्तावित है।

यहां देखें रिजल्ट : www.upbed.nic.in

Related Articles

Back to top button