Lucknow News लखनऊस्पोर्ट्स

विवेक सिंह ने दूसरे दिन भी जीते तीन स्वर्ण पदक

लखनऊ। मेजबान 35वीं वाहिनी पीएसी के विवेक सिंह ने 21वीं पीएसी मध्य जोन अंतर वाहिनी तैराकी-क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी तीन स्वर्ण पदक जीतते हुए चमक बिखेरी। विवेक सिंह ने आज 100 मी.बटरफ्लाई और 200 मी. में स्वर्ण जीतने के साथ 4 गुणा 200 मी.फ्रीस्टाइल रिले में भी स्वर्ण जीता। अब विवेक के नाम छह स्वर्ण पदक हो गए है। महानगर स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी वाहिनी के स्विमिंग पूल में आयोजित इस चैंपियनशिप में मेजबान टीम ने वाटर पोलो चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता का समापन बुधवार दोपहर को होगा।
21वीं पीएसी मध्य जोन अंतर वाहिनी तैराकी-क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता
आज के परिणामः
200 मीटर व्यक्तिगत मिडलेः- 
स्वर्णः विवेक सिंह (35वीं वाहिनी पीएसी), रजतः हरी लाल (एसडीआरएफ), कांस्यः अवधेश राम (35वीं वाहिनी पीएसी)।
100 मीटर बटर फ्लाईः-स्वर्णः विवेक सिंह  (35वी वाहिनी पीएसी), रजतः हरीलाल (एसडीआरएफ), कांस्यः रामप्रीत गौड़ (30वीं वाहिनी पीएसी)।
4 गुणा 200 मीटर फ्री स्टाइल रिलेः-स्वर्णः 35वीं वाहिनी पीएसी (अवधेश राम, विवेक सिंह, हरी राम, सन्तोष कुमार), रजतः 11वीं वाहिनी पीएसी (राजेश सिंह, रवीन्द्र प्रसाद, मयूर सिंह, विपनेश कुमार वर्मा), कांस्यः एसडीआरएफ (संतोष सिंह, अंशुल चैहान, हरी लाल, पवन कुमार)।
वाटर पोलोः-स्वर्णः 35वीं वाहिनी पीएसी ( 5 गोल), रजतः 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर ( 2 गोल)।
200 मीटर ब्रेस्ट स्टोकः-स्वर्णः अनिल सिंह (32वीं वाहिनी पीएसी), रजतः अवधेश राम (35वीं वाहिनी पीएसी), कांस्यः कैलाश सिंह (एसडीआरएफ)।
400 मीटर फ्री स्टाइलः-स्वर्णः राजेश सिंह (11वीं वाहिनी पीएसी), रजतः अनिल सिंह (32वी वाहिनी पीएसी), कांस्यः संतोष कुमार (35वी वाहिनी पीएसी)।
क्रॉसकंट्री व्यक्तिगतः-स्वर्णः मनीष यादव (2वीं पीएसी सीतापुर), रजतः अनीस सिंह  (2वीं पीएसी सीतापुर), कांस्यः अजीत कुमार (35वीं पीएसी सीतापुर)।
क्रासकंट्री टीमः-स्वर्णः 2वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, रजतः 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली, कांस्यः 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर।
1500 मीटर फ्रीस्टाईलः-स्वर्णः अनिल सिंह (32वीं वाहिनी पीएसी), रजतः संतोष कुमार (35वीं वाहिनी पीएसी), कांस्यः मयूर सिंह (11वीं वाहिनी पीएसी)।

Related Articles

Back to top button