फीचर्डव्यापार

बीएसएनएल का उपभोक्ताओं को होली का तोहफा

एजेphpThumb_generated_thumbnail (16)न्सी/ अजमेर। भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए होली पर 24 प्रतिशत तक अधिक टॉक टाइम की घोषणा की है।

यह योजना 22 से 31 मार्च 2016 तक के सीमित समय तक लागू रहेगी। इस योजना में 290 रुपए में 310 रुपए का टॉक टाइम, 390 में 420 का, 890 में 1000 का, 2000 में 2200 का, 3000 में 3500 का टॉक टाइम व 5000 पर 6200 का टॉक टाइम प्रदान किया जाएगा।

कन्ट्रोल रूम

 ब्रॉडबैंड की शिकायत बुक करते समय कई उपभोक्ताओं को आईवीआरएस सिस्टम में असुविधा महसूस होती है। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बीएसएनएल ने ब्रॉडबैंड फ ाल्ट ठीक करने के लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना की है।अब अजमेर जिले के बीएसएनएल के उपभोक्ता अपना ब्रॉडबैंड खराब होने पर अजमेर के टेलीफ ोन नंबर 2620183 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ठीक न होने की स्थिति में जानकारी भी ले सकेंगे।

Related Articles

Back to top button