राष्ट्रीयव्यापार

बीएसएनएल ग्राहकों को 1 अक्तूबर से मिलेगी 4 गुना इंटरनैट स्पीड

दस्तक टाइम्स/ एजेंसी

नई दिल्लीः बी.एस.एन.एल. ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। बीएसएनएल. 1 अक्तूबर से अपने ब्राडबैंड ग्राहकों को कम से कम 2 Mbps की स्पीड देगी। इसके BSNLलिए किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस स्पीड पर बी.एस.एन.एल. के सभी ग्राहक आसानी से वीडियो कालिंग तक कर सकेंगे। बी.एस.एन.एल. अभी 299 रुपए महीना में अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान दे रहा है। 1 अक्टूबर से ग्राहकों को 299 रुपए में 1GB तक 2Mbps की स्पीड मिलेगी। इसके बाद 512kbps की स्पीड मिलेगी।बी.एस.एन.एल. के इस फैसले के बाद अब निजी टैलीकॉम कंपनियों पर भी दवाब बढ़ेगा। बता दें फिलहाल टैलीकॉम कंपनियों के लिए ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए 512kbps की न्यूनतम स्पीड देना अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button