उत्तर प्रदेशफीचर्ड

बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट को गोली मारने वाला लुटेरा अजय पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

लखनऊ : पीजीआई थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बरेली का 25 हज़ार का इनामी लुटेरा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। वहीं उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, घायल बदमाश अजय उर्फ विक्की को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं पकड़े गए सुमित से पुलिस पूछताछ में जुट गई है। राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर 14 में उतरेटिया के पास मंगलवार देर रात पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखे। पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश विक्की पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे बदमाश सुमित को पुलिस ने असलहे के साथ पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश विक्की ने बीते 6 जून को आशियाना इलाके में लूट के दौरान बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट को गोली मारी थी, इसके साथ ही विक्की पर बरेली में लूट के कई मुकदमे भी दर्ज हैं।पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 12 बोर का तमंचा, एक 315 बोर का तमंचा, चार जिंदा कारतूस और 3 कारतूस का खोखा भी बरामद किया है। घायल बदमाश विक्की लेखपाल कॉलोनी थाना फतेहगंज, जिला बरेली का रहने वाला है। वहीं दूसरा अपराधी सुमित आशियाना थाना क्षेत्र का निवासी है। राजधानी की पीजीआई पुलिस टीम को आईजी सुजीत पांडेय ने साहसिक मुठभेड़ के लिए 25 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की।

Related Articles

Back to top button