मनोरंजन
बीग-बी, कंगना विज्ञापन में साथ-साथ
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
कोलकाता। मेगास्टार अमिताभ बच्चन और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना रनौत पहली बार एक विज्ञापन में साथ नजर आएंगे। एक बयान के अनुसार, नई बोरोप्लस एंटीसेप्टिक क्रीम टेलीविजन विज्ञापन (टीवीसी) में दोनों एक साथ मंच साझा करेंगे। इसका प्रसारण अक्टूबर में होगा। यह विज्ञापन राजकुमार हिरानी प्रोडक्शन द्वारा निर्मित और करण नार्वेकर द्वारा निर्देशित है। इमामी लिमिटेड के निर्देशक प्रीति सुरेका ने कहा, ‘‘नए टीवीसी का लक्ष्य सबसे बड़ी प्रतिभा को साथ लाना ताकि समय के इस मोड़ पर बॉलीवुड को क्लासिक बना सकें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि यह विज्ञापन की कहानी को समझाने के साथ हर उम्र के फिल्म प्रेमियों के लिए है।’’