बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष के भाई की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर: बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष के बड़े भाई की शनिवार को संदिग्ध हालत में गोली लगने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने ईलाज के लिए तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के सही कारणों का अभी पता नहीं चल रहा है। पुलिस हत्या-आत्महत्या के फेर में उलझ गई है। मामला सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र के रणसुरे गांव का है। यहां मुजफ्फरनगर के पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी के बड़े भाई बिजेंद्र त्यागी आज सुबह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन जब तक डॉक्टर उसका इलाज करते, तब तक उसकी मौत हो गई।बीजेपी नेता कपिल देव के अनुसार, बिजेंद्र त्यागी सुबह घूमने के लिए निकले थे। तभी अज्ञात हमलावर बदमाश ने उन्हें सटा कर गोली मारी है। कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अपराधी बिल्कुल बेखौफ हैं। वहीं, देवबंद से आये जांच अधिकारी लेखराज सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया ये मर्डर नहीं लग रहा है। बाकी चीजों की पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।