टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट : जीत के इरादे से उतरेंगे सिंधु और श्रीकांत

बैंकाक। पीवी सिंधू,किदांबी श्रीकांत सहित भारतीय दल में शामिल खिलाड़ी मंगलवार से शुरू हो रहे 350,000 डालर इनामी राशि वाले बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में  भारतीय चुनौती पेश करेंगे। महिला वर्ग में सिंधू और पुरुष वर्ग में श्रीकांत पिछले सत्र में शानदार फार्म में थे और कई टूर्नामेंट जीतने में सफल रहे पर मौजूदा सत्र में दोनों कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सके हैं। सिंधू इंडियन ओपन और राष्ट्रमंडल खेलों में उपविजेता रही थी।
वहीं श्रीकांत ने भी गोल्डकोस्ट (राष्ट्रमंडल खेलों) में एकल में रजत हासिल किया था। सिंधू बुल्गारिया की लिंडा जेटचिरि के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेंगी जबकि पुरूष एकल में श्रीकांत का सामना क्वालीफायर खिलाड़ी से होगा। वहीं पुरुश वर्ग में ही एचएस प्रणय का सामना टूर्नामेंट के पहले दौर में स्पेन के पाब्लो अबियान से होगा।
समीर वर्मा भी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे उनका पहले दौर में सामना स्थानीय खिलाड़ी तनोंगसाक सेनसोमबूनसुक से होगा। पारूपल्ली कश्यप पहले दौर में चीन के शीर्ष वरीयता प्राप्त शी युकी से खेलेंगी। पुरुष युगल में राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के अलावा राष्ट्रीय चैंपियन मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी चुनौती पेश करेगी।
साभार : एजेंसी

Related Articles

Back to top button