अजब-गजब

बी.कॉम कर 14 साल तक की नौकरी, आज सड़क से उठा रहा है कूड़ा

यह सुनकर आपको भी अजीब लग रहा होगा कि 14 सालों तक नौकरी करने के बावजूद एक आदमी कूड़ा क्यों बटोर रहा है? पढ़ लिखकर एक इंसान तो सिर्फ सफल ही होना चाहता है। वो आदमी नासमझ भी नहीं है, अच्छे-अच्छों को अंग्रेजी भी सीखा सकता है लेकिन सब कुछ छोड़कर वो ‘कूड़ा बटोरने’ का काम रहा है। इसके पीछे एक दर्दभरी वजह है। जब उससे पूछा जाता है कि आप इतने पढ़े-लिखे होने के बावजूद ऐसा क्यों कर रहे हैं, तो वो कहता है कि वह अपना पेट पाल रहा है। इसलिए उसने कूड़ा बीनने का काम शुरू कर दिया। वो कहता है कि लोग सिर्फ सोचते हैं करते नहीं। इसलिए उसने ऐसा किया। 

ये भी पढ़ें: इस जनजाति के लोग कूड़े को बनाते हैं अपना गहना और बनाते हैं अपनी अलग पहचान

बी.कॉम कर 14 साल तक की नौकरी, आज सड़क से उठा रहा है कूड़ा

जब उस कूड़े बटोरने वाले का इंटरव्यू लिया गया तो उसने जो कुछ भी बताया वो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। शायद कोई मंत्री या नेता भी ऐसी सोच न रखता हो। इस वीडियो में जो कूड़े बीनने वाला है वो बी.कॉम पास है और उसने 14 साल नौकरी की है लेकिन फिलहाल वो देश की सेवा करते हुए अपना पेट पाल रहा है। अगली स्लाइड में देखें उसका वीडियो। जो हर वर्ग के लोगों को एक संदेश दे रहा है।  अब आप सोचेंगे कि एक पढ़ा-लिखा कूड़े बीनने वाला इंसान देश की सेवा कैसे कर रहा है। तो आपको बता दें, वह दिल्ली की गंदगी साफ करता है यानी कूड़ा इकट्ठा करता है और उसी से अपना पालन पोषण भी करता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के इस टैक्सी ड्राइवर ने ऐसाकाम किया, बन गया हीरो…

Related Articles

Back to top button