उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

बुनियादी आवश्यकताओं व रचनात्मक कार्यो में करें विज्ञान का उपयोग

अन्तर्राष्ट्रीय गणित एवं कम्प्यूटर फेयर ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2016’ का भव्य उद्घाटन
inauguration_-_macfairलखनऊ: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित एवं कम्प्यूटर फेयर ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2016’ का आगाज बड़े ही शानदार तरीके से सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारत सरकार के वित्त राज्यमंत्री श्री संतोष गंगवार ने मैकफेयर इन्टरनेशनल का विधिवत् उद्घाटन किया। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुए इस भव्य समारोह में नेपाल एवं कतर समेत देश के विभिन्न प्रदेशों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने एक अनूठे अंदाज में अपना परिचय प्रस्तुत किया। सी.एम.एस. महानगर कैम्पस द्वारा ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2016’ का आयोजन 6 से 9 अगस्त तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के लगभग 500 बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा व ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने लखनऊ पधारे हैं।
उद्घाटन समारोह में देश-विदेश से पधारे भावी वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री संतोष गंगवार, वित्त राज्यमंत्री, भारत सरकार ने कहा कि विज्ञान का उपयोग आम लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं, रचनात्मक कार्यो एवं विश्व एकता के लिए होना चाहिए। कम्प्यूटर एवं विज्ञान को सभी क्षेत्रों में अपनाने की आवश्यकता है, तभी हम विश्व के साथ मिलकर आगे बढ़ सकेंगे। श्री गंगवार ने कहा कि मानव जाति के समक्ष आज अनेक प्रकार की विश्वव्यापी समस्याऐं हैं। इन समस्याओं को हल करने का बहुत बड़ा दायित्व भावी वैज्ञानिकों का हैं। मैं इन बाल वैज्ञानिकों में वसुधैव कुटुम्बकम् की परिकल्पना को साकार होते देख रहा हूँ जिसका आधार सारी मानव जाति से प्रेम, विश्व एकता तथा विश्व शान्ति है।

Macfair_delegates

Related Articles

Back to top button