उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

बुलंदशहर रेपकांड पर हाईकोर्ट ने अखिलेश सरकार को घेरा

supreme-court_1460313040इलाहाबाद : बुलंदशहर रेप कांड को लेकर हाईकोर्ट ने गहरी चिंता जताई है। हाईकोर्ट ने कहा है कि इस प्रकार की घटनाएं मामूली नहीं होती हैं। इससे पता चलता है कि कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति है। ऐसा चलता रहा तो जनता का भरोसा कानून पर से उठ जाएगा। घटना पर स्वत: संज्ञान लेने के बाद सोमवार को मुख्य न्यायाधीश दिलीप बी भोसले और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की पीठ ने कहा कि हम इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश देंगे। सरकार बताए कि सीबीआई जांच में उसे क्या आपत्ति है या सरकार स्वयं इस मामले को सीबीआई के हवाले कर दे। वहीं, प्रदेश सरकार ने कहा है कि अगर हाईकोर्ट आदेश करे तो वह सीबीआई जांच कराने के लिए तैयार है।
पीठ ने बुधवार, 10 अगस्त को महाधिवक्ता से सरकार का पक्ष रखने के लिए कहा है। पीठ ने कहा कि सिर्फ सीबीआई जांच का आदेश देकर केस बंद नहीं किया जाएगा बल्कि हम लगातार इस प्रकरण और महिलाओं की सुरक्षा तथा कानून-व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे। महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह ने भी यह स्वीकार किया कि घटना शर्मनाक है और सरकार इसे लेकर बेहद गंभीर है।

Related Articles

Back to top button