फीचर्ड

बेटी का सुहाग बचाने के लिए दामाद को दी किडनी

sikar-8सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में एक सास ने अनूठा दान देकर अपनी बेटी के सुहाग को बचाने का मामला सामने आया है.

श्रीमाधोपुर कस्बे के वार्ड नम्बर 11 की 56 साल की सुशीला देवी ने अपनी बेटी का सुहाग बचाने के लिए अपने दामाद रविप्रकाश को अपनी एक किडनी दे दी.

सास ने दामाद को किडनी की दान. फोटो-(ईटीवी)

दरअसल, सुशीला देवी की बेटी की शादी रानोली निवासी रविप्रकाश के साथ हुई थी, लेकिन रवि की तबीयत खराब होने पर जब जांच करवाई गई तब किडनी खराब होने की जानकारी परिजनों को लगी. इस जानकारी के बाद सबके होश उड़ गए.

हर कोई सोच रहा था कि किडनी कौन देगा, लेकिन घर में जब किसी की भी किडनी मैच नहीं हुई तो और चिंता सताने लगी. इसके बाद सास सुशीला देवी ने अपनी बेटी का सुहाग बचाने के लिए अपनी किडनी देने की पेशकश की. उनकी किडनी मैच करने के बाद ऑपरेशन किया गया.

वहीं बेटी का सुहाग बच जाने के बाद अब सुशीला देवी की इच्छा है कि उसकी आंखें भी उसके मरने पर दान कर दी जाएं.

Related Articles

Back to top button